हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- रामनगर, संवाददाता। कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन ही ढिकाला में जिप्सी व कैंटर सवार पर्यटकों को बाघिन व शावक को करीब से देखने को मिला। पांच मिनट तक बाघिन पर्यटकों के जंगल सफारी वाली रास्ते के समीप झाड़ियों में बैठी रही। सात विदेशी और 150 भारतीय पर्यटकों ने पहले दिन रात्रि विश्राम किया। पार्क प्रशासन ने कॉर्बेट के ढिकाला, बिजरानी, ढेला, झिरना आदि जगहों पर बने सभी गेस्ट हाउसों को नाइट स्टे के लिए खोल दिया है। धनगढ़ी गेट पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने फीता काटकर पर्यटकों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट में वन्यजीवों का दीदार करना पर्यटकों का सपना होता है। ढिकाला में पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि जंगल सफारी वाले रास्ते को क्रॉस करते हुए पहले एक बाघिन गुजरी।...