श्रीनगर, सितम्बर 6 -- विकासखंड खिर्सू के कई गांवों को पेयजल से जोड़ने वाली ढिकवालगांव पंपिंग योजना फरासू के पास क्षतिग्रस्त हो गई है। पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से खिर्सू ब्लाक के 107 गांवों में पेयजलापूर्ति पूर्ण रूप से बाधित चल रही है। बताते चलें कि बीते कुछ महिनों पहले अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भू-कटाव हो गया था,जिस कारण ढिकवालगांव पेयजल पंपिंग को जाने वाली मुख्य पाइप लाइन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इसके बाद जल संस्थान द्वारा पेयजल लाइन को पहाड़ी को ओर शिफ्ट किया गया और पेयजल आपूर्ति को सुचारू किया गया था, लेकिन एक बार फिर एनएच में भू-धंसाव और एनएच लोनिवि विभाग द्वारा फरासू के पास हाईवे चौड़ीकरण के चलते बोल्डर गिरने से एक बार फिर मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसके चलते खिर्सू...