लखीसराय, जुलाई 31 -- बड़हिया, एक संवाददाता। भाजपा द्वारा बीते रविवार को आयोजित विधानसभा स्तरीय बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला में ढाढ़ी समाज के कई प्रतिनिधियों के भाजपा में शामिल होने की खबर के बीच अब एक नया मोड़ आ गया है। अखिल भारतीय ढाढ़ी विकास मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज राम ने स्वयं के लेटर पैड पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि वे भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा है कि मैं जदयू (दलित प्रकोष्ठ) के शेखपुरा जिला के पूर्व अध्यक्ष के रूप में जदयू से ही जुड़ा हूं और उसी में कार्यरत हूं। मनोज राम ने बताया कि बीते 27 जुलाई को भाजपा की ओर से लखीसराय में आयोजित कार्यशाला में ढाढ़ी विकास मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद राम अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए थे, लेकिन उसमें उनकी सहभागिता नहीं थी। ज्ञात हो कि बीते रविवार को भाज...