अमरोहा, अगस्त 3 -- बिना ड्राइवर चालक दौड़ी डीसीएम कैंटर ने आगे खड़ी कार को टक्कर मार दी। डीसीएम कार को कई मीटर तक घसीटती हुई ले गई। हादसे के बाद मौके पर काफी देर तक हंगामा रहा। अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम कोतवाली के गेट के बराबर में एक कार खड़ी हुई थी। इस दौरान केनरा बैंक के बाहर खड़ी कैंटर बिना ड्राइवर के चलने लगी व सामने खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। कैंटर, कार को करीब तीन मीटर तक घसीटती हुई ले गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि ढाल पर खड़ी कार हैंडब्रेक न लगे होने की वजह से दौड़ पड़ी। गनीमत रही कि कैंटर के सामने कोई पैदल या बाइक सवार नहीं आया वरना तो जान की क्षति भी हो सकती थी। हादसे के बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने किसी तरह हंगामा करने वालों को समझाकर मामल...