विकासनगर, सितम्बर 5 -- यमुना, टौंस में भारी गाद आने के कारण छह दिन से बंद पड़े ढकरानी, ढालीपुर में उत्पादन शुरू हो गया है। जबकि टौंस नदी पर बने छिबरो और खोदरी में अभी भी उत्पादन बंद है। बारिश नहीं होने के कारण देर रात तक इन जलविद्युत परियोजनाओं में भी उत्पादन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण प्रदेश में बिजली संकट खड़ा हो गया है। बारिश के कारण यमुना और टौंस उफान पर हैं। जिसके कारण दोनों में भारी मात्रा में गाद और कूड़ा आ रहा है। जिसके कारण बैराजों से गाद निकालने के लिए भारी मात्रा में पानी डिस्चार्ज करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर विद्युत परियोजना पर पड़ रहा है। यमुना और टौंस पर बने छह विद्युत परियोजनाओं में कुल्हाल ही नियमित रूप से चल रहा है। व्यासी परियोजना भी बामुश्किल तीन दिन बाद शुरू...