रुडकी, जनवरी 19 -- पुलिस ने सोमवार को ढाबों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न ढाबों का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और नियमों के पालन की स्थिति को परखा। एसएसपी के निर्देश के तहत चलाए गए इस अभियान में ढाबों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई ढाबों में अंदर केबिन बनाकर पर्दे लगाए गए पाए गए, जिस पर थाना अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल पर्दे हटाने के निर्देश दिए। थाना अध्यक्ष अजय शाह ने ढाबा संचालकों को स्पष्ट रूप से कहा कि वे ढाबों में शांतिपूर्ण माहौल में लोगों को भोजन कराएं, लेकिन किसी भी प्रकार से शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं कराया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...