रुडकी, अप्रैल 29 -- चारधाम यात्रा सीजन की शुरुआत होने के साथ ही खाद्य संरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को नारसन बार्डर से लेकर मंगलौर दिल्ली हाइवे तक ढाबों का निरीक्षण किया। ढाबों पर साफ-सफाई रखने, फ्रेश सब्जी और पनीर, ब्रान्डेड तेल में पकाने, रेटलिस्ट लगाने आदि के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय ने बताया कि कुल 10 दुकानों को लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया गया है। अगर यह दुकानदार लाइसेंस नहीं लेते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...