रुडकी, मई 13 -- एआरटीओ और पुलिस की टीम ने नारसन बॉर्डर के आसपास बने ढाबों और रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ढाबा स्वामियों और वहां पर काम करने वाले लोगों की जानकारी ली। निरीक्षण का उद्देश्य था कि यहां कोई एजेंट बाहरी यात्रियों से ग्रीन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली न कर रहा हो। हालांकि, निरीक्षण के दौरान इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया। मंगलवार को एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी और नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज टीम के साथ नारसन बॉर्डर के आसपास ढाबों और रेस्टोरेंट पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने काम करने वाले लोगों और ढाबा मालिकों से बातचीत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...