गंगापार, फरवरी 16 -- बीते पूर्णिमा के बाद से ही संगम स्नान कर लौटे स्नानार्थियों की भीड़ इन दिनों कम होने का नाम नही ले रही है।करछना क्षेत्र में प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर,रामपुर से कटका बैरियर के बीच पटरियों से लगे सभी ढाबे श्रद्धालुओं से गुलजार हैं।चाय नास्ते की दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।कई दुकानों का सामान भी घंटों में समाप्त हो गया।उधर रामपुर से कोहडार घाट मार्ग से भी होकर बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश और झारखंड की ओर लौटने वाले वाहनों के चलते जाम की समस्या भी पैदा हो रही है।बीते सप्ताहभर की तरह सोमवार को भी रामपुर में लगातार जाम लगा रहा है और धीरे-धीरे वाहन गंतव्य की ओर खिसकते देखे गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...