गिरडीह, जुलाई 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास हेतु जिला स्तरीय गठित टास्क फोर्स की बैठक ली। जिसमें उन्होंने बाल श्रम उन्मूलन कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। कहा कि ढाबे, लाइन होटलों, ईंट भट्टों, गैरेजों, वाशिंग सेंटरों सहित अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी विशेष ध्यान केंद्रित कर छापेमारी करें। जो नियोक्ता अपने प्रतिष्ठानों में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाल श्रमिक में नियोजित करते हैं, उनके खिलाफ बाल एवं अल्प वयस्क श्रमिक (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत प्राथमिकी दर्ज करें। निर्देश दिया कि सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को अनिवार्य रूप से चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्लूसी) के समक्ष प्रस्तुत करें और उनका आवासीय विद्यालय में दाखिला सुनिश्चित कराए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें ...