फिरोजाबाद, जुलाई 20 -- थाना सिरसागंज पुलिस ने तीन शातिरों को पकड़ा है। तीनों हाइवे पर ढाबो, ट्रकों व बसों में मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे फरार हो जाते थे। पुलिस को इनके पास से चोरी के मोबाइल सहित तमंचा भी मिला है। थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज एवं प्रभारी क्राइम कंट्रोल यूनिट प्रेमशंकर पांडेय ने अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान शातिरों के संबंध में जानकारी मिली। चेकिंग के दौरान एनएच 19 पैंगू अंडर कट के पास से इन्हें पकड़ा। आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने तलाशी ली तो इनसे 12 मोबाइल फोन मिले। लिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शादाब पुत्र मोहम्मद इशाक निवासी 12 बीघा अब्बास नगर सैलई की पुलिया थाना रामगढ, अलीशान उर्फ रिहान पुत्र बोबी परवेज निवासी 60 फुट्टा रोड काली देवी मन्दिर के पास थाना रामगढ तथा अब्दुल उर...