गंगापार, जुलाई 1 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के इरादतगंज बाजार स्थित एक ढाबे से खाना खाने के बाद सड़क पर आए युवक को एक बेकाबू कार कुचलते हुए निकल गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घूरपुर थाना क्षेत्र के दुबना बोगी गांव निवासी 30 वर्षीय राम पूजन पटेल पुत्र सूरज भान पटेल मंगलवार की शाम इरादतगंज स्थित एक ढाबे पर खाना खाने आया था। खाना खाकर जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा वैसे ही प्रयागराज की ओर से आ रही एक बेकाबू कार उसे कुचलते हुए भाग निकली। मौके पर मौजूद लोग शिव पूजन को पास के एक अस्पताल में ले गए जहां से उसे शहर के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...