औरैया, नवम्बर 16 -- अजीतमल, संवाददाता। एनएच-19 पर ग्राम पूठा स्थित घनश्याम ढाबे पर बुधवार देर रात चोरी का प्रयास करते तीन युवकों में से दो को लोगों ने दबोच लिया, जबकि एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना रात करीब एक बजे की है। ढाबा संचालक की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा फरार आरोपी की तलाश जारी है। ढाबा संचालक घनश्याम सिंह के अनुसार रात में वह अपने ढाबे पर बैठे थे। इसी दौरान तीन युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे। पहले उन्होंने सिगरेट पी और फिर बहाने से सिगरेट की डिब्बी मांगने लगे। जैसे ही संचालक अंदर गए, तभी तीनों युवक अचानक ढाबे की गोलक उठाकर भागने लगे। शोर सुनते ही पास में स्थित सम्राट ढाबे के कर्मचारी और अन्य लोग मौके पर दौड़े और भाग रहे युवकों को रोकने का प्रयास किया। हड़बड़ाहट में भा...