देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्मणवाला चौक पर ढाबा व्यवसाय के विवाद में जीजा-साले में जमकर मारपीट हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साले और अन्य के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। हरिद्वार निवासी मुकीम मलिक ने पटेलनगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपने साले गालिब के साथ साझेदारी में ब्राह्मणवाला चौक के पास ढाबा खोला था। हाल में विवाद के चलते साझेदारी खत्म हो गई। इसके बाद मुकीम ने पास में ही अपना ढाबा शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी रंजिश में बीते नौ जनवरी की रात गालिब ने अपने साथियों को भेजकर मुकीम पर लाठी-डंडों से हमला करवा दिया। हमलावरों ने धमकी दी कि यदि ढाबा खोला तो गोली मार दी जाएगी। पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपी पक्ष उससे रंगदारी मांग रहा है और घटना क...