आगरा, अक्टूबर 1 -- नेशनल हाइवे स्थित रुनकता (सिकंदरा) के एक ढाबे पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मथुरा में तैनात एक लेखपाल को एक युवती के साथ पुलिस ने धर दबोचा। लेखपाल ने कथित तौर पर यह कमरा घंटों के हिसाब से किराए पर लिया था। पड़ोसी ढाबे वाले ने 112 नंबर पर सूचना दी कि ढाबे के पीछे बने कमरों को अय्याशी का अड्डा बनाया गया है और बिना आईडी के कमरे किराए पर दिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खुलवाया, तो अंदर से लेखपाल निकला। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और सरकारी कर्मचारी होने का हवाला देकर दबाव बनाने का प्रयास किया। उसने खुद को बीमार बताकर रिश्तेदार के साथ आराम करने की बात कही, लेकिन पुलिस ने युवती से पूछताछ की। जांच में पता चला कि लेखपाल विवाहित है और वह तथा युवती दोनों मथुरा के ही निवा...