लखनऊ, नवम्बर 29 -- सुलतानपुर रोड पर कबीरपुर स्थित इंडियन ढाबे में शनिवार की रात आग लग गई। आग की वजह से ढाबे के अंदर धुआं भर गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। वहां सिलेंडर फटने की भी सूचना है। दमकल की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। हालांकि दमकल टीम सिलेंडर फटने की बात से इंकार कर रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय के सेकेंड कैंपस के पास कूड़े के ढेर में आग लगी थी। दमकल टीम ने उसे भी बुझा दिया था। गोसाईंगंज फायर स्टेशन अफसर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुलतानपुर रोड पर कबीरपुर स्थित इंडियन ढाबे में रात 2:45 पर आग लगने की खबर मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो टिनशेड से बने ढाबे के अंदर धुआं भरा हुआ था। यह देख टीम ने ढाबे के पिछले हिस्से को कटर से काटकर धुआं निकाला। दो टीम की मदद से चारों तरफ से आ...