बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भिटरिया अप डाउन शिवा यात्री प्लाजा के गुणवत्ता विहिन भोजन को लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक को शिकायती-पत्र भेजा। दिए गए पत्र में बताया अयोध्या जिले के अर्न्तगत परिवहन निगम की ओर से अनुबन्धित ढाबा भिटरिया में आन ड्यूटी चालक परिचालक को बहुत ही खराब एवं गुववत्ता विहीन भोजन व नाश्ता कराया गया। पत्र में बताया यात्री अक्सर भोजन की शिकायत चालक-परिचालक से की जाती है। पत्र में बताया चालक-परिचालक ढाबा संचालक से भोजन व नाश्ते की शिकायत करने पर उल्टा संचालक सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक से कर देते हैं। पत्र में बताया संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर मनोबल बढ़ता जा रहा है। पत्र में बताया परिवहन निगम मुख्यालय के आदेशानुसार निगम के बस को अन्य किसी प्राईवेट ढाबे पर रोकना सख्त मना है। पत्र में बताया...