लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- मैगलगंज। नेशनल हाईवे-30 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे में जा घुसी। हादसे में ढाबा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि वहां खड़ी बाइक, शीशे का काउंटर, सीसीटीवी कैमरा, सीमेंट काउंटर, तखत, टीन शेड और एंगल टूट गए। ढाबे पर खाना खाने आए दो युवक जख्मी हो गए। बताते हैं कि जिस समय हादसा हुआ उस समय वीरेश और हंसराम खाना खाने पहुंचे थे, हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से सीतापुर जिला अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि डीसीएम चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...