बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता ढाबे में घुसे दबंगों ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों पर फरसा, लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जसपुरा कस्बा निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र रामसजीवन का पैलानी डेरा में ढाबा है। कर्मचारी कल्लू सिंह कुछ दिन काम करने के बाद ढाबा छोड़ कर जितेद्र्र सिंह के ढाबे में चला गया। कर्मचारी के छोड़ने पर ढाबा बंद हो गया। इसी खुन्नस के चलते कल्लू सिंह समेत एक दर्जन लोग ढाबा में घुस गए। ढाबे में सो रहे 45 वर्षीय जितेंद्र सिंह, उसके 18 वर्षीय बेटे जय सिंह, साथी 37 वर्षीय सुशील पुत्र राजबहादुर के ऊपर फरसा, लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे सभी लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में...