नोएडा, दिसम्बर 26 -- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ढाबे पर एक ग्राहक द्वारा कर्मचारी को थप्पड़ मारने पर विवाद हो गया। ढाबे पर खाना खा रहे ग्राहकों ने थप्पड़ मारने वाले युवक के साथ मारपीट कर दी। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गैलेरिया मार्केट में एक ढाबे पर गुरुवार की रात अलीगढ़ टप्पल के रहने वाले दो दोस्त कपिल तालान व भुवनेश खाना खाने पहुंचे थे। ढाबे में खाने की टेबल पर इन्होंने शराब का क्वाटर रख दिया। ढाबे के कर्मचारी ने शराब पीने को मना किया तो कपिल व भुवनेश द्वारा उसे एक थप्पड़ मार दिया गया। इसी दौरान ढाबे पर खाना खा रहे अंकित, राज और गौरव द्वा...