हापुड़, जून 26 -- गढ़मुक्तेश्वर। नेशनल हाईवे 09 पर स्थित शिवा ढाबा मामा यादव पर कार्यरत एक कर्मचारी का शव संदिग्ध अवस्था में एक कमरे में पड़ा मिला। मृतक नानू (55), निवासी झारखंड का है, जो पिछले कई महीनों से इस ढाबे पर काम कर रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। बुधवार सुबह ढाबे का एक कर्मचारी जब कमरे में गया तो उसने नानू को मृत अवस्था में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही ढाबा संचालक और अन्य लोग मौके पर पहुंचे, तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि नानू के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। वहीं कमरे में भी जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जिसके कारण उसकी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में...