प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- अजगरा, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लखपेड़ा स्थित एक ढाबे पर रविवार रात खाना खाने पहुंचे दो लोग शराब पीने से रोकने पर तोड़फोड़ करने लगे। संचालक पर गोली चलाई लेकिन वह दीवार में लगी। ढाबे पर खाना खा रहे लोग बाहर भागे और जान बचाने के लिए वाहनों की आड़ में छिप गए। वहां मौजूद ट्रक चालकों ने दोनों को पकड़कर पिस्टल बरामद कर लिया। ढाबा संचालक की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमले, तोड़फोड़ और दशहत फैलाने का केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। लीलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह करीब ही लखपेड़ा में ढाबा चलाते हैं। रविवार रात करीब 10 बजे वासूपुर निवासी विनय तिवारी और धीरज तिवारी ढाबे पर खाना खाने पहुंचे। आरोप है कि दोनों पहले से नशे में थे और ढाबे पर भी बैठकर शराब पीने लगे। वहां खाना खा रहे...