वार्ता, अक्टूबर 14 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार देर रात एक ढाबे पर खाने के बिल को लेकर मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। कटारा थाना क्षेत्र के रापड़िया इलाके में हुई इस घटना में एक युवक के पेट में तंदूर की रॉड घोंप दी गई, जो शरीर से आर-पार हो गई। घटना में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज जब्त कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जानकारी के अनुसार कटारा गांव के अवधनारायण और ऋतिक अपने दोस्तों के साथ सेठ जी ढाबे पर खाना खाने पहुंचे। युवकों ने मटन का ऑर्डर दिया, जिसकी कीमत 650 रुपए बताई गई, लेकिन उन्होंने 500 रुपए देने की बात कही। इस पर ढाबा संचालक से बहस हो गई और एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। ढाबा संचालक के दो बेटों ने युवकों से मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने गांव में फोन लगाकर भीड़ बुला ली। कुछ ही देर में गांव...