मिर्जापुर, जून 29 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के लूसा गांव के पास ढाबा पर खड़ी ट्रक में अचेत अवस्था में चालक पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस अचेत ट्रक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गई। जहां चिकित्सक ने परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक के परिजनों को फोन से सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रयागराज जनपद के अलीगंज निवासी 52 वर्षीय नसरत ट्रक चालक अपने खलासी नसीम के साथ शनिवार की रात खाली ट्रक लेकर सोनभद्र की तरफ जा रहे थे। मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग के किनारे लुसा गांव के पास स्थित एक ढाबा पर ट्रक रोककर भोजन करने के बाद दोनों लोग ट्रक में सो गए। रविवार की सुबह लगभग नौ बजे नसीम जगने के बाद ट्रक चालक नसरत को भी जगाने लगा,लेकिन चालक नहीं उठा। चालक के नहीं उठने पर खलासी होश उड़ गए। न...