बागपत, सितम्बर 9 -- काठा गांव के पास एक होटल पर बुलंदशहर केसूपुर सेतला गांव निवासी ट्रक चालक गुल्लू चाय पी रहा था। अचानक उसकी छाती में तेज दर्द उठा और वह तड़पते हुए मौके पर ही गिर पड़ा। होटल मालिक और वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...