कानपुर, नवम्बर 17 -- अकबरपुर कोतवाली के कुंभी गांव के लक्ष्मी ढाबे के निकट खड़े ट्रक से चोरों ने 20 पेटी सरसों का तेल चोरी कर लिया। गाजीपुर के नंदगंज निवासी विनोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि उनका ट्रक राजस्थान से सरसों का तेल की पेटी लादकर ला रहा था। बीती रात अकबरपुर कोतवाली के कुंभी गांव के निकट लक्ष्मी ढाबे के पास ट्रक खड़ा करके खाना आदि खाकर आराम करने लगा। तभी रात में पीछे का तिरपाल काटकर चोरों ने 20 पेटी सरसों का तेल चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...