अमरोहा, सितम्बर 13 -- नेशनल हाईवे पर डिडौली क्षेत्र में संचालित एक ढाबे पर बुधवार रात खाना खाने पहुंचे युवकों के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्ष मुरादाबाद के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुरेर निवासी रजा अली अपने साथी कृष्ण मुरारी और स्नेह कुमार के साथ बुधवार देर रात करीब सवा बजे हाईवे स्थित राजा जी ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद तनुज चौधरी निवासी गांव छज्जू नगला थाना छजलैट, सतेंद्र सहरावत निवासी गांव जटपुरा थाना बिलारी, विक्रांत गिरिवाल निवासी थाना अमरोहा देहात तथा अमन ठाकुर निवासी लाइनपार मुरादाबाद ने उन्हें देख गाली-गलौज शु...