गंगापार, अगस्त 27 -- करछना थाना क्षेत्र के भुंडा चौकी अंतर्गत धरवारा गांव के पास मंगलवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे करछना-कोहड़ार मार्ग पर स्थित बघेल ढाबा पर खाना खाने पहुंचे ट्रक चालक की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के राजापुर कला गांव निवासी 45 वर्षीय विजय पांडेय पुत्र राधेश्याम पांडेय के रूप में हुई है। ढाबा मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने विजय पांडेय को मृत घोषित कर दिया। उसके पैर पर जहरीले जंतु के काटने का स्पष्ट निशान मिला। बताया जा रहा है कि मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार में व...