बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- नगर क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाते दो युवकों के साथ गाड़ियों में आए कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों युवकों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। मारपीट के दौरान एक युवक की सोने की चेन भी गायब हो गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांव नयागांव ख्वाजपुर मीरपुर निवासी पीड़ित हरेंद्र कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 24 नवंबर को अपने दोस्त दीपक के साथ गांव के समीप ही एक ढाबे पर खाना खाने गया था। ढाबे पर खाना खाने के दौरान दो गाड़ियां वहां पहुंची, जिनमें से आरोपी पिंटू पंवार निवासी गांव दौलतगढ़, हिमांशु निवासी गांव रहमापुर श्यामवली, दीपांशु निवासी गांव रहमापुर श्यामवली, विशाल निवासी गांव ख्वाजपुर मीरपुर, रॉकी निवासी नामालूम तथा पांच-छह अज्ञात युवक उतरे। आरोप ह...