मैनपुरी, अप्रैल 25 -- करहल मैनपुरी मार्ग पर स्थित गोपाल ढाबे पर खड़ी कार में दबंगों ने अपनी कार से टक्कर मार दी। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज की और रिवाल्वर से पीड़ित पर गोली चला दी। जिससे वह बाल बाल बच गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम डांडी निवासी कुलदीप पुत्र प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ ढाबे पर खाना खाने आया था। जहां उसकी कार खड़ी हुई थी। तभी दौलतपुर निवासी रवि प्रताप थार लेकर आया और उसकी खड़ी कार में टक्कर मार दी। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने रिवाल्वर से उसके ऊपर गोली चला दी। जिससे वह बाल बाल बच गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। करहल पुलिस ने घटना की तहरीर पर आरोप...