हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। सिकंदराराऊ के चारों युवकों की जान बच सकती थी। वर्शेते वह चेकिंग के वक्त पुलिस के हाथ लग जाते है, लेकिन वह रात में कहीं भी पुलिस के सामने से नहीं निकले। सुबह तड़के वह अलीगढ़ की ओर निकल गये। सिकंदराराऊ के चारों दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाया। सभी लोगों ने मिलकर एक ढाबे पर पार्टी की। केक काटने के बाद फेज अपने घर चला गया। अतुल अपने ढाबे पर ही रह गया। अतुल को छोड़ने के बाद तीनों दोस्त गाड़ी लेकर घूमते रहे। कार भी वह अपने किसी दोस्त की मांगकर लाये थे। लोगों की माने तो देव,मयंक,हर्षित और सुमित गाड़ी में घूम रहे थे। रात के करीब तीन बजे वह दोबारा से ढाबे पर आये और अतुल को अपने साथ लेकर निकल गये। गाड़ी में बैठने के बाद सभी पांचों लोग अलीगढ़ की ओर गाड़ी लेकर दौड़ गये। इस दौरान अगर वह प...