लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ। एफएसडीए ने शुक्रवार को तिवारीगंज, उत्तरधौना में 30 चाय की दुकानों, फल-जूस सेंटरों, फास्ट-फूड स्टालों, ढाबों और रेस्तरां में खाद्य पदार्थ चेक किए। अभियान के दौरान, ठेले-खोमचों के पंजीकरण अभियान के साथ, साफ-सफाई और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की ही बिक्री करने के सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही फ़ूड सेफ्टी कनेक्ट के साइनेज भी लगाए गए। निरीक्षण के दौरान, एक स्वीट एंड बेकरी शॉप पर एक्सपायर्ड नमकीन को तत्काल नष्ट कराया गया। इसी प्रकार, एक चाय की दुकान पर एक्सपायर हो चुके दूध को नष्ट कराया गया। एक ढाबे को साफ-सफाई के संबंध में नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त, कुल 35 खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...