संभल, अप्रैल 18 -- गुन्नौर-नरौरा रोड पर गांव रसूलपुर के निकट अशफरनगर में गुरुवार शाम एक बेकाबू कार ने ढाबे के सामने चारपाई पर बैठे पांच लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक मासूम बच्ची भी शामिल है। घायलों को गुन्नौर सीएचसी से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। गुन्नौर थाना क्षेत्र के इसामपुर डंडा निवासी हरिओम (75) पुत्र प्यारेलाल रसूलपुर गांव स्थित दूध प्लांट में वर्षों से काम करते थे। वह अपने परिचित तेजराम (50) के साथ ढाबे पर पहले से चारपाई पर बैठे थे। इसी दौरान बुलंदशहर के बैलोन निवासी जितेंद्र शर्मा अपने मित्र नीटू निवासी बिसौली, बदायूं और उसकी 4 वर्षीय बेटी वंशिका को बाइक से बिसौली छ...