वाराणसी, जुलाई 2 -- मिर्जामुराद/कछवांरोड, हिटी। रूपापुर (मिर्जामुराद) में वाराणसी-प्रयागराज हाईवे किनारे स्थित विधान बसेरा ढाबे के एक कमरे में बुधवार को मेहंदीगंज निवासी 22 वर्षीय छात्रा अलका बिंद की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवती के साथ कमरे में रुका युवक भाग निकला था। अलका ढाबे से करीब 300 मीटर दूर स्थित बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद डिग्री कॉलेज से एमएससी (जीव विज्ञान) प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही थी। मेहंदीगंज निवासी किसान चंद्रशेखर बिंद की बेटी अलका का कॉलेज घर से करीब पांच किमी दूर है। बुधवार सुबह करीब नौ बजे वह परीक्षा के नाम कॉलेज जाने के लिए निकली। कॉलेज पास स्थित विधान बसेरा ढाबे में वह सुबह 9:23 बजे पहुंची। इसके बाद पीछे के कमरे में चली गई, जहां पहले से ही एक युवक मौजूद था। युवक 9:08 बजे ही कमरे में पहुंच गया था। इधर, शाम करीब चार ...