बदायूं, अक्टूबर 29 -- बदायूं। होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में व्यावसायिक गैस सिलेंडर का प्रयोग होना चाहिए। इसके लिए गैस एजेंसियों ने व्यवसायिक सिलेंडर की व्यवस्था की गई है लेकिन ऐसा है नहीं है। शहर से देहात तक सभी, होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट पर घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस नियम विरूद्ध कार्य को लेकर न तो फायर टीम की नजर है नहीं पुलिस और नगर पालिका व नगर पंचायत के अलावा पूर्ति विभाग की नजर नहीं पड़ रही है। शहर में जिला मुख्यालय पर अफसरों की नाक तले नियमों को तार-तार किया जा रहा है। शहर के अधिकांश रेस्टोरेंट और ढाबों में इस समय खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग हो रहा है। इसके अलावा ढाबों, रेस्टोरेंटों पर अंदर तो दूर सड़क पर ही खुले में रख लेते हैं और धड़ल्ले से घरेलूल गैस सिलेडंर का इस्तेमाल करते हैं। इससे अंदाजा लगाया ज...