लखनऊ, सितम्बर 7 -- आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर स्थित शुभी ढाबा व रेस्टोरेंट सील किए जाने के विरोध में रविवार को ढाबा संचालक और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके विरोध में लोग नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस बल के सामने किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एलडीए नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता की। दोपहर के वक्त रास्ते से गुजर रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को किसानों ने रोक लिया। ढाबा संचालक अभिषेक यादव ने आरोप लगाया कि एलडीए ने बिना कोई नोटिस और सूचना दिए ही सील करने की कार्रवाई कर दी, जिससे एलडीए के खिलाफ किसान यूनियन के बैनर तले धरना दिया जा रहा है। वहीं रविवार दो बजे आगरा एक्सप्रेसवे से उतरते ही जीरो पॉइंट के पास धरना स्थल पर किसानों ने सड़क पर खड़े होकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले को रोक लिया। इस...