मथुरा, जुलाई 28 -- विजिलेंस ने ढाबा सहित कई स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। कार्रवाई से गड़बड़ी करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। लाखों का जुर्माना संभावित है। विजिलेंस प्रभारी शिव कुमार के निर्देशन में जेई किशन सोनकर, राजकुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुमार, अर्चना सिंह आदि ने जैंत क्षेत्र में चेकिंग की। यहां बाबा ढाबा का कनेक्शन चेक किया तो इसमें कट लगा मिला। दो किलोवाट का कनेक्शन था। जबकि लोड पांच किलोवाट से अधिक उपयोग किया जा रहा था। अतिरिक्त केबल को जब्त किया गया। महोली मधुवन में एक उपभोक्ता के यहां चेकिंग के दौरान बिजली चोरी पकड़ी। करीब पांच किलोवाट लोड मिला। यहां भी अतिरिक्त केबल डालकर विद्युत उपयोग किया जा रहा था। चेकिंग से अफरा-तफरी मची रही। कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। वहीं फरह क्षेत्र में ती...