भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। लोदीपुर पुलिस पर बाईपास इलाके में रामपुरी ढाबा संचालक के साथ बुधवार की रात पिटाई का आरोप लगा है। आरोप है कि अचानक करीब नौ बजे रात में पुलिस आई और हमलोगों को थाना ले जाने लगी। हमारे ग्राहकों को भी पीटना शुरू किया तो वे लोग भाग गए। इसके बाद मेरे दोनों बेटों को भी पुलिस ने जीप में बिठा लिया। हमें भी बिठाया पर किसी तरह हम भागकर पीछे छिप गए। मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो उसे छीन लिया। ढाबा में लगा सीसीटीवी कैमरा भी अपने से चेक किया। इस तरह के किसी भी मामले से लोदीपुर थानाध्यक्ष ने इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...