मेरठ, जून 28 -- मेरठ। मेडिकल के सामने गुरुवार रात पुलिसकर्मियों द्वारा ढाबा संचालक की पिटाई किए जाने के मामले में वीडियो वायरल हो गया। शुक्रवार को ढाबा संचालक ने एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया। अफसरों को मारपीट का वीडियो भी सौंपा। एसएसपी ने एसपी सिटी से रिपोर्ट मांगी है। कमालपुर निवासी सूरजपाल ने मेडिकल गेट के सामने ढाबा खोल रखा है। गुरुवार को मेडिकल थाने के दरोगा और तीन पुलिसकर्मियों ने देर रात ढाबा खुला होने के चलते संचालक की डंडों से पिटाई कर डाली। पत्नी ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी अभद्रता की। पीड़ित ढाबा संचालक ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...