नोएडा, मई 31 -- रबूपुरा। गांव आकलपुर में मंगलवार रात कार से कुचलकर हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का एक साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने बताया कि गांव आकलपुर निवासी वेदप्रकाश व मनवीर साझेदारी में भीकनपुर मार्ग पर ढाबा चलाते हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे दोनों ढाबा बंद कर बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही विकास ने पुरानी रंजिश के चलते उनकी हत्या की योजना बनाई और अपनी स्कार्पियो कार से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले में वेदप्रकाश का कुल्हा व पैर टूट गया और मनवीर को भी चोटें आई थीं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोप है कि हमले से 6 महीने पहले आरोपियों ने वेदप्रकाश को जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत पर...