मोतिहारी, जुलाई 22 -- मोतिहारी, निसं। कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा कदम चौक के समीप एनएच 27 किनारे संचालित एक ढाबा संचालक के पिता उपेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या मामले 3 दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। हालांकि पुलिस ने एनएच किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कर ली है। अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं, जो तेलकटवा गिरोह से जुड़े हुए हैं। पूर्व में भी अपराधियों ने जिले के कई जगहों पर तेल काटने की वारदात को अंजाम दिया था। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फपुर जिले के कई जगहों पर छापेमारी की गई। हालांकि पुलिस को अबतक कोई सफलता नहीं मिली है। वैज्ञानिक अनुसंधान के अधार पर कार्रवाई में जुटी है पुलिस : गोली मारकर हत्या के मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी हुई है। घटनास्थल का टावर डंप निकाला गया है। टावर ...