फरीदाबाद, मई 6 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। नूंह-होडल मार्ग स्थित एक ढाबा के संचालक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। साथ ही पलवल समेत नूंह व दिल्ली एनसीआर में दबिश दे रही है। गौरतलब है कि गांव सोहंद निवासी बालचंद ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि चार मई का उनका 33 वर्षीय बेटा प्रवीण नूंह-होडल मार्ग स्थित अपने ढाबे पर था। रात करीब एक बजे गांव नांगलजाट निवासी कुलदीप अपनी बुलेट बाइक से खाना खाने आया। लेकिन तबतक ढाबा में खाना खत्म हो गया था। इसपर प्रवीण ने कुलदीप को खाना देने से मना कर दिया। आरोप है कि इसपर कुलदीप ट्रैक्टर लेकर आया और प्रवीण को कुचल दिया। उसे गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी की...