गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम। जाटौली के झोपड़ी ढाबा में गत 16 अप्रैल को ढाबा संचालक दीपेंद्र उर्फ मोनू की हत्या करने के मुख्य सांजिशकर्ता को गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को जम्मू से गिरफ्तार किया है। इसे अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। अपराध शाखा मानेसर ने जाटौली निवासी रितिक को जम्मू से गिरफ्तार किया है। पुलिस को जांच में पता चला कि हत्या की साजिश रितिक ने रची थी। उसने शूटरों को बाइक और हथियार के अलावा रुपये उपलब्ध करवाए थे। रितिक पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, अपहरण, शस्त्र अधिनियम के चार मामले थाना पटौदी में दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला कि साल 2020 में जाटौली निवासी इंद्रजीत की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में मृतक दीपेंद्र का भाई रोहित आरोपी है। इस रंजिश को रखते हुए रितिक ने इस वारदात को अंजाम दिलवाया है। बता दें कि गत 16 अप...