लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- लखीमपुर, संवाददाता। राजापुर चौकी के पास ढाबा चलाने वाले वीरेंद्र विश्वकर्मा पर भी केस दर्ज हो गया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर लिखा गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में रोहित शर्मा निवासी आवास विकास ने बताया कि 8 अगस्त 2025 की रात उसका चालक इश्तियाक कार खड़ी करने के लिए एआरटीओ कार्यालय के पास जा रहा था। जाम लगी होने पर वह राजापुर चौराहे के पास वीरू दा ढाबा पर रुक गया। कार सामने खड़ी देखकर ढाबा मालिक वीरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ वीरू पहुंचा और चालक से गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वीरू और उसके छह-सात साथी के साथ मिलकर चालक के साथ मारपीट की और कार क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे ढाबा मालिक और उसके साथी उसे अंदर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। पी...