रुडकी, मई 20 -- ढाबा संचालकों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। निशु सैनी निवासी ग्राम कुरड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 मई को पास के ही ढाबा संचालक उनके पास पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडों के साथ उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोपी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। मौके पर भीड़ एकत्रित होने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...