धनबाद, अक्टूबर 11 -- चासनाला, प्रतिनिधि। वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर झरिया और सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों के ढाबा में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी की गई। जिसमें एक दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के बाद शराबियों में हड़कंप मच गया। कई गिरते पड़ते फरार हो गए। बताते है की विभिन्न अंग्रेजी शराब की दुकान के आस पास ढाबो में शराबियों का मेला लगा रहता है। जिससे अप्रिय घटना का अंदेशा हमेशा लगा रहता है। वही छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न दुकानों मे देर रात तक जमावड़ा लगा रहता है जिसे लेकर छापेमारी की गई है और 7 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छापेमारी में सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल...