बिहारशरीफ, जुलाई 31 -- ढाबा में चोरी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता । शहर के श्रीकृष्ण सिंह चौक के समीप एक ढाबा से नगद समेत सामान की चोरी के आरोप में एक युवक को बरबीघा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । युवक की पहचान रामपुर सिंडाय गांव निवासी हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। घटना बुधवार की देर रात की है। ढाबा संचालक अविनाश कुमार झा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि कुछ युवकों द्वारा चोरी करते वीडियो बना लिया गया था। इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि एक की गिरफ्तारी की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...