मैनपुरी, मई 21 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के एक चर्चित ढाबा पर अवैध रूप से बेची जा रही शराब को आबकारी विभाग ने पकड़ लिया। आबकारी विभाग ने ढाबा से भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब को बरामद किया इसके साथ ही तीन लोगों को भी पकड़ा। लेकिन पकड़े गए आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की और छोड़ दिया। ये मामला बुधवार को दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। दन्नाहार थाना क्षेत्र के घिरोर-मैनपुरी मार्ग पर वरमदेव मंदिर के निकट कृष्णा ढाबा पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह आबकारी पुलिस ने छापेमारी की। आबाकारी टीम ने ढाबा से देशी, अंग्रेजी शराब और वीयर भारी मात्रा में बरामद की। आबकारी पुलिस ने यहां से तीन आरोपियों को शराब बिक्री करते हुए पकड़ा। जिसमें एक भाजपा नेता भी बताया जा रहा है। सुबह हुई कार्रवाई को आबकारी पुलिस दिनभर छिपाती रही। भाज...