फिरोजाबाद, जुलाई 1 -- थाना नारखी क्षेत्र में दबंगों ने पहले एक ढाबा पर खाना खाया और जब उसके रुपये मांगे तो ढाबा पर मारपीट करने के साथ ही तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों ने राजीनामा को बुलाया तो पीड़ित की स्कूटी में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने तीन दबंगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना नारखी में अमित प्रताप सिंह पुत्र मानिक चंद्र निवासी फतेहपुर कोटला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि कोटला में जादौन ढाबा को संचालित कर रहा है। उसके ढाबा पर रात के समय शिवम यादव पुत्र उदयवीर निवासी कोटला और चुन्ना एवं राजू पहलवान निवासी आसलपुर नारखी आए। तीनों ने खाना मांगा और खाना खाने के बाद जाने लगे। इसे देखकर कर्मचारियों ने कहा कि जो खाना खाया है उसके रुपयों को दे दीजिए, इस बात को सुनकर दबंगों ने ढाबा का सामान फेंककर तोड़ना शुरू कर दिया। कर्मचारियों के साथ मारपी...