पीलीभीत, फरवरी 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव महदखास निवासी दुर्वेश कुमार ने बताया हाइवे के एक ढाबा पर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बीमार होने पर वह काम पर नहीं जा सके। गुरुवार को वह अपने घर पर बैठा था। आरोप है ढाबा संचालक का पुत्र साथियों के साथ उसके घर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। युवक की पत्नी मीना देवी बचाने आई तो उसको जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। कोतवाली शिकायत करने जा रहे दुर्वेश को रास्ते में घेर कर बाइक छीन ली। ढाबे पर काम करने न आने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पुलिस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...